समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणासी । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को प्रयागराज में विगत दिनों जमुना पार के लोहगपुर में दबंग लोगों द्वारा एक दलित युवक को शराब पिलाकर जलाकर हत्या करने के मामले में एसडीएम को पत्रक दिया ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के राजीव कुमार उर्फ राजूराम के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित उप जिलाधिकारी पिंडरा को दिए पत्रक में आरोप लगाया कि 13 अप्रैल को सुबह परिवार वालों को जब पता चला तो इसकी सूचना प्रशासन दिया लेकिन प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। यही नही आयें दिन प्रदेश में दलित बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है । प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद व मृतक देवी शंकर के पत्नी के नाम से पांच बीघा कृषि आवंटित भूमि व सरकारी नौकरी देने की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजूराम, श्याम बाबू सिंह, राकेश सिंह रिशु, श्री प्रकाश सिंह, रविंद्र कुमार, राकेश कनौजिया, रामलाल राम, अनिल कुमार, मनीष पाठक ,गोलू राम, सोनू राम, दिना सिंह, रतनलाल सेठ, हीरा सिंह, करिया मिश्रा, आनंद सिंह, बृजेश कुमार जैसल, शिवकुमार , कमलेश कुमार व सावन कुमार रहे।