देश को बचाने के लिए भाजपा को उखाड़ फेंकने का देश के सब लोगों ने मन बना लिया है-फिरोज आलम




कुढ़नी में महागठबंधन के उम्मीदवार को मिलेगी ऐतिहासिक जीत


वसंतपुर ।

वरीय जदयू के नेता सह बिहार प्रदेश जद यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पुर्व महासचिव जनाब फिरोज आलम नदवी ने कुढ़नी उपचुनाव को एक तरफा चुनाव बताते हुए कहा है कि वहां कोई चुनौती ही नहीं है। देश को बचाने के लिए भाजपा को उखाड़ फेंकने का देश के सब लोगों ने मन बना लिया है। क्योंकि भाजपा के पास देश के विकास का कोई एजेंडा नहीं है। भाजपा का एक सूत्रीय कार्य है, ‘देश में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटना और उन्हें गुमराह करना’ । देश में बढ़ती बेरोजगारी एवं आसमान छूती महंगाई को रोकने की कोई योजना उनके पास नहीं है। भाजपा की केंद्रीय सरकार ने तक तो आटा, चावल और दाल तक पर जीएसटी लगाने का काम किया है। अपने आवासीय कार्यालय शंकरपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए फिरोज आलम ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता कुढ़नी विधानसभा में प्रचार में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का भी कार्यक्रम बन रहा है। अरे प्रत्याशी ने पार्टी के शीर्ष लीडर सहित जिनका भी डिमांड किया है वह सभी नेता, विधायक, पूर्व विधायक कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। कुढ़नी में महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। हमारे नेता मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए जो सर्व स्वीकार्य विगत 17 वर्षों से किए हैं, उसके फलस्वरूप प्रदेश के सारे लोग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।