*
31 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था, 11 सेक्टर में बंटेगी घाटों की सुरक्षा व्यवस्था
~~~~~~~~~~
समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी/ काशी के सबसे बड़े उत्सव देव दीपावली को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट तैयारी में लग चुका है। अनुमान लगाया जा रहा की 27 नवंबर को काशी के घाटों पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का हूजूम देव दीपावली की भव्यता और दिव्यता को देखने के लिए पहुंचेगा। इसके मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित और यातायात व्यवस्था संबंधित तैयारी को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है।
*31 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था*
कमिश्नरेट के अफसरों की मीटिंग में तय हुआ है कि शहर में 31 स्थान पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन का काम ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस 54 प्वाइंट से करेगी। अफसरों का दावा है कि व्यवस्था ऐसी की जा रही है कि आमजन सहूलियत के साथ गंगा घाटों तक जाएं। उत्साह के साथ देव दीपावली के उत्सव का लुत्फ उठाने के बाद बगैर किसी दिक्कत के अपने गंतव्य को वापस लौट जाएं।
*यहां रहेगी वाहन पार्किंग की व्यवस्था*
सूजाबाद पुलिस चौकी के सामने, चौकाघाट पुलिस चौकी के दाएं-बाएं, सर्व सेवा संघ भवन का खाली मैदान, बेनिया बाग, मजदा सिनेमा, गोदौलिया, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, जयनारायण इंटर कॉलेज, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, काशी विद्यापीठ, रामलीला मैदान लकड़मंडी, नटराज सिनेमा सिगरा, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, रवींद्रपुरी में सड़क के दोनों ओर की पटरी, गर्ल्स हिंदू कॉलेज कमच्छा, सामने घाट पश्चिमी स्कूल के बगल में, सामने घाट पश्चिमी सनबीम स्कूल के बगल में, नरिया से हैदराबाद गेट रोड पर, नगवा चौराहा, संत रविदास गेट, संत रविदास गेट से हनुमान मंदिर तिराहा, बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा (रविदास गेट से आगे), रवींद्रपुरी-शिवाला कूड़ा घर मोड़, होटल ब्राडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा शिवाला, आशापुर फ्लाईओवर से हवेलिया तिराहा तक सड़क के दोनों ओर, कटिंग मेमोरियल स्कूल (छोटा/बड़ा), सेंट मेरी स्कूल कैंटोनमेंट के सामने की सड़क, एफसीआई गोदाम के पास, भास्करा पोखरा।
*21 जगह लगाए जाएंगे बैरियर*
देव दीपावली के मद्देनजर रामनगर, आदमपुर, कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा और भेलूपुर थाना क्षेत्र में 21 जगह बैरियर लगाए जाएंगे। इसके अलावा देव दीपावली के दिन चांदपुर चौराहा, आजमगढ़ अंडरपास, तरना पुल और आशापुर ओवरब्रिज पूर्वी से शहर की ओर रोडवेज या प्राइवेट बसें नहीं आने दी जाएंगी।
*नौ जोन और 11 सेक्टर में बांट कर घाटों पर सुरक्षा का प्रबंध*
देव दीपावली के मद्देनजर काशी के 84 गंगा घाटों को नौ जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया है। अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर क्यूआरटी की 20 टीम तैनात रहेंगी। 11 विशेष टीमें लाउडहेलर के साथ घाटों पर पेट्रोलिंग करेंगी। 17 प्रमुख घाटों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीमें रहेंगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथ बनेंगे।
*वाराणसी पुलिस कमिश्नर और डीएम ने घाटों का किया था निरीक्षण*
वाराणसी पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं पुलिस सुरक्षा अधिकारियों के साथ वाराणसी के घाट एवं गलियों का भ्रमण किया था। भ्रमण के दौरान उन्होंने उन गलियों को चिन्हित किया जहां से पर्यटक बाहर जा सके एवं उन रास्तों को चिन्हित किया गया जहां से भीड़ घाटों पर पहुंच सके भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर वेरीकेटिंग की व्यवस्था एवं भीड़ को अन्य रास्तों से घाट पर भेजने की व्यवस्था देखी गई और अधिकारियों को इस पर काम करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।