विजयादशमी के मौके पर भक्तों ने मां दुर्गा को नम आंखों से किया विदा

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
विजयादशमी के मौके पर भक्तों ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदा किया। शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद मंगलवार को माता के दसवें दिन धूमधाम से विजयदशमी मनाई गई इसी के साथ नम आंखों से विदाई किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। वहीं विजयादशमी उत्सव को लेकर महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी। इधर माता भगवती की प्रतिमा के विसर्जन का दौरान शहर के विभिन्न जगह से दुर्गा मां प्रतिमा पारंपरिक रूप से भक्तों ने भारी मात्रा में विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के कलश के साथ दुर्गा मां की प्रतिमा का नम आंखों से विसर्जन मंगलवार को किया गया।‌वहीं शहर के धोबी घाट दे मार्केट नदी के किनारे विसर्जन के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान समिति की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए लाईटिंग की भरपूर व्यवस्था की गई थी। वही विसर्जन के दौरान मोतीबाग दुर्गा मंदिर के सचिव विशंभर पांडे ,अध्यक्ष अर्जुन पोद्दार, कोषाध्यक्ष भरत कुमार महतो, सदस्य संजय चौहान, संदीप, रवि,जय प्रकाश, ओमप्रकाश, मनोज,राज,आकाश, अजय,संजय,राज बलम, संभू, पूनम,रोहित,अभय,भरत सहनी, विजय,सचिन, रमेश चौहान समिति के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे।महिलाओ ने मां की विदाई के मौके पर मंडपो और पंडालों के भीतर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर विजयादशमी की शुभकामनाएं देती नजर आई। विसर्जन को लेकर ही शहर के डे मार्केट धोबी घाट मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, एसडीएम साकेत सुमन, महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी, नगर परिषद के अबू बकर, मों आशिफ अंसारी, अबू नसर सहित जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था।