रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालु भीषण तपिश से परेशान

रामपथ एवं लता चौक और राम जन्मभूमि पथ पर पेड़ न होने से भक्तों को ज्यादा दिक्कत

राजेश तिवारी
अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या में भीषण गर्मी की तपिश से श्रद्धालु झुलस रहे हैं। रामपथ पर पेड़ न होने से लता चौक और रामजन्मभूमि पथ के बीच परेशानी बढ़ी हैं। रामपथ के फुटपाथ और उस पर श्रद्धालुओं के लिए बने विश्राम गृह के बाहर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। हालात यह है कि राम नगरी में श्रद्धालु गर्मी से बहुत बेहाल हैं।
अयोध्या में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है। सुबह होते ही कड़ी धूप में श्रद्धालु रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। ज्येष्ठ मास का पहला मंगलवार होने की वजह से हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता भोर तड़के से लगा रहा ।
तेज धूप के बीच सरयू से ज्यादा भक्त राम की पैड़ी में सुबह से लेकर शाम तक स्नान कर रहे हैं। इन दौरान उन्हें धूप के साथ अतिक्रमण से भी जूझना पड़ रहा है।
राम पथ,राम की पैड़ी आदि स्थानों पर कुछ दुकानदारों की मनमानी के आगे पुलिस की नहीं चल पा रही है। राम की पैड़ी के गेट से लेकर नागेश्वर नाथ तक पटरी के दोनों ओर मनमाने ढंग से लगने वाले दुकानदारों के चलते महिलाओं और बुजुर्गों का पैदल चलना दूभर हो गया है।