वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
19 फरवरी बुधवार को संयुक्त कृषि भवन, किशनगंज के प्रागंण में दो दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदशर्नी का शुभारंभ किया गया। उक्त मेला का उद्घाटन विशाल राज, जिला पदाधिकारी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें सदर के विधायक, इजहारूल हुसैन एवं बहादुरगंज विधायक मो अंजार नईमी भी सम्मलित हुए। किसान मेला-सह-प्रदशर्नी में विभिन्न प्रादर्श एवं उत्पादों का प्रदशर्नी लगाया गया है। साथ ही किशनगंज जिला के विभिन्न कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र यथा थ्रेसर, रिपर, मोटर, पावर स्प्रेयर सहित छोटे-बड़े कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया है। साथ ही किसान मेला-सह-प्रदशर्नी में कृषि से संबद्ध विभाग यथा उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विभाग, जीविका समूह, कृषि विज्ञान केन्द्र किशनगंज एवं अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों को दिया गया। उद्यान विभाग द्वारा अपने स्टॉल में विभिन्न प्रकार के फलों एवं फूलों का प्रदर्शन लगाया गया है। शान्तनु कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज द्वारा बताया गया कि यह मेला-सह-प्रदशर्नी कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। जिसमें किसान भाग लेकर तकनीकी जानकारी के साथ-साथ कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। उनके द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को उद्यानिक फसलों की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को जिला पदाधिकारी, विधायक किशनगंज एवं बहादुरगंज विधायक द्वारा भी किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं उन्नत खेती कर आमदनी बढ़ाने की जानकारी दिया गया। पूर्व सेवानिवृत कृषि पदाधिकारी डॉ पी.पी. सिन्हा द्वारा भी किसानों को पौधा संरक्षण से संबंधित तकनीकी जानकारी दिया गया। साथ ही प्राचार्य, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबारी किशनगंज एवं वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा मो. मिराज, सहायक निदेशक (शष्य) द्वारा भी उपस्थित किसानों को तकनीकी जानकारी दिया गया। जिला पदाधिकारी, विधायक किशनगंज एवं बहादुरगंज तथा अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। मेला में विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों किसान एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी एवं सभी क्षेत्रीय कर्मी उपस्थित थे।