जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवानारायसेन में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में निकाली गई जागरूकता रैली

रायसेन, 26अक्टूबर 2023
रायसेन नगर में गुरूवार को आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा नगर पालिका कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे के निर्देशन में नगर पालिका परिषद द्वारा निकाली गई इस जागरूकता रैली में नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। यह रैली नगर पालिका कार्यालय से प्रारंभ होकर सागर तिराहे होते हुए गत निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र क्षेत्रों उद्योग विभाग परिसर, कलेक्ट्रेट कालोनी, आरआई कॉलोनी होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के समापन अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे द्वारा सभी को विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। रैली में एसडीएम श्री मुकेश सिंह, पीओ डूडा तथा सीएमओ रायसेन सुश्री सुलेखा जाटव, जनशिक्षक श्री सूर्यप्रकाश सक्सेना सहित नगर पालिका के सभी अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।

विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गत निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र क्षेत्रों में भी सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में विशेष रूप से जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।