धान क्रय केंद्रों एवं गो आश्रय स्थलों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज जगदीशपुर स्थित जाफरगंज मंडी एवं निहालगढ़ के धान क्रय केंद्र तथा विकास खंड बाजार शुकुल अंतर्गत गो आश्रय स्थल शिवली तथा सेवरा का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जाफर गंज मंडी में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने किसानों से समन्वय कर अधिक से अधिक धान खरीद करने के निर्देश संबंधित केंद्र प्रभारियों को दिया तथा अभी तक जो धान खरीदा गया है उसे मिलो पर भिजवाने के निर्देश दिए। धान क्रय केंद्र जाफर गंज मंडी में केंद्र प्रभारियों द्वारा बिजली ना आने की समस्या बताई गई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को रोस्टर के अनुसार दिन में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन का टोकन किसानों को दिया गया है उनकी खरीद उसी दिन की जाए तथा खरीद के उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी ससमय सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थल शिवली का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने गोवंशों के आराम करने के लिए अतिरिक्त शेड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं की नियमित जांच व देखरेख की जाए जिससे जल्द ही उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। इसके साथ ही उन्होंने गो आश्रय स्थल पर हरा चारा और भूसा की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने को कहा तथा पशुओं के पीने हेतु पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। ठंड के दृष्टिगत गो आश्रय स्थलों पर त्रिपाल एवं काऊ कोर्ट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।