भागलपुर

विषहरी पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी ने दिये कई जरूरी दिशा निर्देश

समाज जागरण
जिला चीफ ब्यूरो
प्रभात कुमार मिश्रा

भागलपुर (बिहार) जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार, भागलपुर में सोमवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। विषहरी पूजा 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण निमित आयोजित बैठक के अवसर पर शांति समिति सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा वर्णित पूजा के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई कि विषहरी पूजा 17.08.2023 से 19.08.2023 तक मनाया जायेगा। विषहरी पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण निमित नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत नवगछिया थाना क्षेत्र में 07 स्थलों पर, परबत्ता में 03 स्थलों पर कदवा में 02 स्थलों पर रंगरा ओपी में 03 स्थलों पर बिहपुर थाना अन्तर्गत 04 स्थलों गोपालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत 11 स्थलों पर खरीक थाना क्षेत्र अन्तर्गत 02 स्थलों पर भवानीपुर ओपी अन्तर्गत 04 स्थलों पर दण्डाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। विधुत कार्यपालक अभियंता को प्रत्येक पूजा पंडाल की वायरिंग के निरीक्षण हेतु निदेशित किया गया है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वायरिंग सुरक्षित हो। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर को भागलपुर जिले में स्थापित सभी बिषहरी पूजा पंडालों एवं स्टेज की जॉच कर फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है। सूचनाओं के आदान प्रदान के उद्देश्य से नियंत्रण कक्ष दिनांक-16.08.2023 के पूर्वाहन से 20.08.2023 तक कार्यशील रहेगा।

उसी प्रकार सदर एवं कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में भी चिन्हित क्षेत्रों में प्रयाप्त संख्या में दण्डाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सूचनाओं के आदान प्रदान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष सतत् कार्यशील रहेगा। बैठक में यह तथ्य उभकर सामने आया कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सदभाव में खलल उत्पन्न करने वाले पोस्ट करने/शेयर करने की स्थिति में नियमानुसार संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा उल्लासपूर्ण वातावरण में वर्णित पर्व/त्योहार के शांति पूर्ण आयोजन हेतु महत्वूपर्ण सुझावों/विचारों से अवगत कराया गया।अनुमंडल सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में केंद्रीय पूजा समिति से विचार विमर्श पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 19.08.23 को कर दिया जाएगा।तदनुसार उक्त निर्णय के आलोक में प्रतिमाओं का विसर्जन 19.08.23 को करना अनिवार्य/अपेक्षित होगा।लापरवाही/सर्वसम्मति से लिए गए उक्त निर्णय के अनुपालन में शिथिलता के स्थिति में विधिसम्मत कारवाई के अतिरिक्त लाइसेंस रद्द करने की कारवाई भी की जाएगी। वही मौके पर पूजा शांति समिति के अध्यक्ष श्री पप्पू यादव ने मांग करते हुए कहा कि आज विषहरी पूजा चंपानगर से शुरू होकर के पूरे देश में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है I

ऐसे में चंपा नदी को स्मार्ट नदी बनाया जाय I साथ ही लाइट तथा साफ सफाई की कि व्यवस्था दुरुस्त किया जाय एवं उन्होंने कहा की यहाँ विषहरी पूजा में गंगा जमुना तहजीब की झलक देखने को मिलती है I वही बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि सख्ती के साथ असमाजिक तत्वों निपटा जाएगा I विषहरी पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बहाल किया जायेगा I अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार कहते है हर हाल में शांति व्यवस्था बहाल होगी, वही डीएसपी अजय कुमार चौधरी, डीसीएलआर सुधांशु शेखर विषहरी पूजा को लेकर क्षेत्र में जगह जगह पुलिस प्रशासन तैनात किया जाएगा I वही पुलिस विभाग से संबंधित अन्य पदाधिकारीगण एवं पूजा समिति सदस्य महबूब आलम, सोनू घोष भोला मंडल प्रदीप कुमार भावेश यादव देवाशीष बनर्जी जावेद रोज साहब एवं अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे I

samaj

Recent Posts

करणी सेना ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाली रैली

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर नगीना जनपद बिजनौर के नगीना मे…

12 hours ago

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने टीम के साथ मानक विपरीत चल रहा है दो अस्पतालों को किया सील

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर शेरकोट प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद…

12 hours ago

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रामलला को मत्था टेका

समाज जागरणअयोध्या।केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे, महर्षि…

13 hours ago

बेकाबू डंपर की चपेट में आने से छात्र की मौत

समाज जागरणअयोध्या।जनपद अयोध्या में थाना महराजगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी पूराबाजार अन्तर्गत मड़ना चौराहे पर…

13 hours ago

अवैध पशु परिवहन के विरुद्ध कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिहं पंवार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर…

13 hours ago

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर अनूपपुर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रामप्रकाश द्विवेदी से जानकारी देते हुए बताया…

13 hours ago