दैनिक समाज जागरण
मुस्कान खान
जनपद बिजनौर
बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पीएम जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की बॉक्सा जनजाति बाहुल्य ग्राम मोटाढाक में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जो प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, उसपर आवश्यक कार्रवाई करें ताकि उक्त ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र निर्मित किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की बॉक्सा जनजाति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए मल्टी पर्पज सेंटर निर्माण कराने के लिए भूमि का चिन्हांकन कर उसके निर्माण के लिए भी प्रस्ताव शासन को यथाशीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की जिन गांवों में मल्टी परपज केंद्र स्थापित हैं, वहां ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्य योजना बनाएं और प्रैक्टिकल करने के लिए भी वहां पर समुचित उपकरण एवं सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम जनमन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहीं थी।
उन्होंने कहा कि पी0एम0 जनमन योजना विशेष रूप से जिले में बाक्सा जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए की संपर्क मार्गों को जल्दी से जल्दी ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बॉक्सा जनजाति के लोगों के शत प्रतिशत राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें तथा कोई भी पात्र बॉक्सा जनजाति का व्यक्तित शासन द्वारा संचालित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाए।
उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत एक बार फिर से सर्वे का कार्य कराएं एवं पात्र लाभार्थियों लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय से ऐसे समुदायिक क्षेत्रों में पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को लाभान्वित करने के लिए सबसे जरूरी है, इनका आधार पंजीयन होना।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।