समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तुरी। सेंट पाल हाई स्कूल बकरकुदा मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सभापति दमोदर कांत हुए शामिल। छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति अपना सुझाव मार्गदर्शन दिया साथ में शाला परिवार के डायरेक्टर दिलिप भार्गव, प्राचार्य अनिल आनंद,कार्यकारी प्राचार्य सनल टण्डन, धनपत, जांगड़े, स्वासोत्तम, राय,संदीप, रितू , ज्योती,नम्रता, यादव, मोनिका, अंजू, हिमानी, खांडे, सुमन शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर उपस्थित रहे।
