
रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर
नगीना । दिव्य सेवा संस्थान नगीना की ओर से नगीना से हरेवली रोड पर कांवड़ियों की सेवा के लिए लिए एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए कांवड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया दिव्य सेवा संस्थान के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया की यह भंडारा रोज 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 25 जुलाई तक निशुल्क भंडारा आयोजित किया जाएगा।जिसमे नगीना शहर के कुछ महान हस्तियों ने भी अपना भरपूर योगदान दिया ।आज उड़द चावल का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में संजीव अग्रवाल विक्की भाई संजय शर्मा प्रबंधक दिव्य सेवा संस्थान मनोज आडती सुनील सैनी एडवोकेट शरद कंसल राजेश सैनी महेश सैनी रमेश मिस्त्री आदि का भरपूर सहयोग रहा।