विशाल सोनकर (जौनपुर)
जौनपुर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में ऐतिहासिक दुर्गा पूजनोत्सव मनाए जाने के सम्बंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों द्वारा मुख्य मार्गो यथा पॉलिटेक्निक चौराहे से सिटी स्टेशन, पॉलिटेक्निक चौराहे से ओलनगंज रोड, सिपाह से मानिक चौक, भंडारी रेलवे स्टेशन से रसूलाबाद सहित कुल 11 मुख्य मार्गों पर क्षतिग्रस्त मार्गो को रिकवर करने, गड्ढों को पाटने इत्यादि समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि इन मार्गों पर किसी भी प्रकार का कोई नया प्रोजेक्ट त्योहार समाप्त होने तक शुरू न करे। पुराने प्रोजेक्ट के तहत जहां कहीं भी गड्ढे है उसे पाट दे, सड़के मोटरेबल होनी चाहिए जिससे पूजनोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
सभी ईओ को निर्देशित किया कि प्रस्तावित सभी मुख्य मार्गों पर चूना छिड़काव करे, खराब स्ट्रीट लाइट्स को सही कराएं , साफ सफाई, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था करें।
एसीएमओ को निर्देशित किया कि मेडिकल एड, एंबुलेंस की व्यवस्था करें, कंट्रोल रूम का नंबर जारी करे, तथा सीएचसी सेंटरों को अलर्ट मोड पर रखे तथा एंबुलेंस में मौजूद सभी उपकरण सक्रिय अवस्था में होने चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने विसर्जन घाट पर भी एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि इन मार्गों पर व पूजा पंडाल के आस पास पुलिसकर्मी निरंतर भ्रमणशील रहे, संवेदनशील पूजा स्थलों पर पीएससी फोर्स लगाया जाए, महिलाओं की सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाए।
एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा पंडाल एवं पूजा स्थल पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे तथा लूज कंडक्टर, लटकते तार आदि की भी चेकिंग कराएं।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि मूर्तियों की लंबाई मानक के अनुसार रखें, बिजली सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, वॉलिंटियर्स तथा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी पूजास्थल पर तैनात रखे जिस स्वरुप में विगत कई वर्षों से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है इस वर्ष भी उसी स्वरूप में मनाया जाए इसमें किसी भी प्रकार का कोई विस्तार न किया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि नगर पालिका में कंट्रोल रूम बनाया जाए जिससे सभी संबंधित विभागों के अधिकारी जुड़े रहे तथा स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे जिससे किसी अप्रिय दुर्घटना को रोका जा सके। कंट्रोल रूम समय से संचालित करें व्हाट्सएप ग्रुप पर भी सभी अधिकारी जुड़े रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, एसपी सिटी बृजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।