रोसड़ा।
यूआर कॉलेज, रोसड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ राय सह उपाचार्य, विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा इंडियन पॉलिटिकल साइंस एशोसियेशन के 61वें वार्षिक अधिवेशन सह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए 16 अक्टूबर को रवाना हुए। मालूम हो कि इंडियन पॉलिटिकल साइंस एशोसियेशन का वार्षिक सम्मेलन 18-19 अक्टूबर,2024 को महाराजा गंगा प्रसाद सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान में विकसित भारत @ 2047 विषय पर आयोजित हो रहा है। डॉ राय ने अपना पेपर भेजा था। पेपर स्वीकृत होने के बाद उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया। वे 16 अक्टूबर की सुबह रोसड़ा से सड़क मार्ग से पटना, पटना से हवाई मार्ग से दिल्ली, फिर 17 अक्टूबर की सुबह दिल्ली से बीकानेर ट्रेन से पहुंचेंगे।
पेपर प्रस्तुत करने के बाद वे 19 अक्टूबर की शाम बीकानेर से दिल्ली और 20 अक्टूबर को दिल्ली से पटना पहुंचेंगे।
डॉ राय की शैक्षणिक सक्रियता और पेपर स्वीकृत होने के बाद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी द्वारा कर्तव्यावकाश स्वीकृत किए जाने के बाद वे सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। प्रधानाचार्य की शैक्षणिक सक्रियता पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानाचार्य की शैक्षणिक सक्रियता अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित करेगी। डॉ प्रवीण कुमार प्रभजन, डाॅ विनय कुमार, डॉ अनुराग कुमार, डॉ उमेश कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ जाकिर हुसैन, डॉ अमन आबैद, डाॅ सतीश कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ सौरभ कुमार झा, डाॅ प्रिंस विवेक, हेमकांत ठाकुर, डाॅ सुमन पासवान, ललित मंडल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।