गत चार माह से वेतन न मिलने से १७६३मीटर रीडर व४३ सुपर वाइजर का परिवार भुखमरी के कगार पर ।

समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। बिजली विभाग में कुछ कर्मचारी आउटसोर्सिंग से रखे जाते हैं जिसमें मीटर रीडर व सुपर वाइजर भी शामिल हैं । प्रयागराज मंडल , में चार जिले आते हैं जिसमें प्रयागराज , फतेपुर,प्रतापगढ़ , कौशाम्बी शामिल हैं।बताया गया कि तिरुपति की एक कम्पनी को बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का ठेका दिया गया है। सन २०२१सेअभी तक वेतन का भुक्तान तो बराबर होता रहा लेकिन गत चार माह से कम्पनी ने तो वेतन दे रही है और न पी एफ ।वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं ।इधर विभाग का मीटर रीडिंग का काम ठप होने से उपभोक्ता भी परेशान हैं ।संगठन के अधिकारियों का कहना है कि बिजली विभाग कोई कार्रवाई भी कम्पनी के खिलाफ नहीं कर रहा है जिससे वेतन आसानी से निर्गत कराया जाय ।बेवश कर्मचारी जाय तो कहां जाय सरकार को भी अवगत कराया गया है । प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा बिहार व बाघराय के मीटर रीडर कल बिहार में प्रतीकात्मक धरने पर बैठ कर अपनी बातों को ज्ञापन के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कार्यदाई संस्था से अविलम्ब वेतन का भुक्तान कराया जाय ।