महागामा से दिग्घीजाने वाली एकचारी मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण लोग हो रहे हैं प्रदूषण का शिकार

समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा

महागामा से दिग्घी जाने वाली एकचारी महागामा मुख्य मार्ग के कामों में धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य पर ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है करोड़ों की लागत से बन रहे महागामा एकचारी मुख्य पथ का चौड़ीकरण पिछले 1 वर्षों से किया जा रहा है लेकिन अभी तक आंशिक रूप से ही काम हो सका है जबकि उक्त पथ का उद्घाटन हुए 2 वर्ष से ज्यादा हो गया रोड निर्माण का कार्य कछुए की चाल की तरह हो रहा है जिसके कारण एक लंबे समय से लोग रोड का धूल फांक रहे हैं तथा प्रदूषण का शिकार हो रहे हैंजिससे ग्रामीण कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं उक्त मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में छोटी बड़ी वाहने गुजरती है और काफी धूल उड़ती है रोड के किनारे बसे लोगों का धूल के कारणजीना दुर्भर हो गया है रोड निर्माण कार्य कर रहे अभिकर्ता द्वारा रोड पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जाता है इस मुद्दे को लेकर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि
गंभीर देखते हैं और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इससे साबित होता है कि अभिकर्ताके सर परकिसी जनप्रतिनिधियों काहाथ है जिससे बेखौफ होकर ठेकेदार मनमानी तौर पर काम कर रहे हैं रोड के धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य से ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त रोड के निर्माण में और 2 वर्ष लग सकते हैं इस बाबत पूर्व विधायक राजेश रंजन ने सरकार से रोड निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा रोड पर पर्याप्त मात्रा में पानी छिड़काव करने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने की मांग की है ताकि आम लोगों को इससे राहत मिल सके और प्रदूषण से बच सके उल्लेखनीय है की यह मुख्य मार्ग झारखंड और बिहार को जोड़ती है