काशी के लाल डंपी तिवारी बाबा को मिला राष्ट्र गौरव का सम्मान

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की जयंती गुरुवार को चंद्रशेखर फाउंडेशन द्वारा वाराणसी में मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्र्यापण किया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वाराणसी जिले में सबसे अधिक समाज सेवा कार्य करने वाले काशी के लाल डंपी तिवारी बाबा अध्यक्ष मिशन समाज सेवा को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।इस मौके पर डंपी तिवारी ने कहा आप लोगों को द्वारा सम्मान मिलना हमारे लिए नई ऊर्जा का संचार करने के बराबर होता हैं।गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा आगे भी पूरी ईमानदारी से करता रहूंगा।आज मिले सम्मान से संगठन के सभी पदाधिकारी में नई ऊर्जा भरने का कार्य हुआ है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ फाउंडेशन के लोग शामिल रहे।

Leave a Reply