दुर्गापूजा में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ,डीजे पर प्रतिबंध।


संवाददाता पप्पू कुमार बाराचट्टी, गया

गया के बाराचट्टी थाना में रविवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान थाना अध्यक्ष रामलखन पंडित ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के समक्ष निर्देश दिया की पूजा पंडाल के लिए एक समिति का गठन करे और इस कार्य में शामिल सभी सदस्यों को एक विशेष पहचान पत्र मुहैया कराये संभव हो तो सीसीटीवी कमरे की भी व्यवस्था किया जाए ताकि शांतिपूर्ण पूजा संपन्न हो सके इलाके में चिन्हित व संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट को तैनाती की जाएगी। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रश्न पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए अभी वरीय अधिकारियों से कोई निर्देश जारी नही हुआ है अगर कार्यक्रम करते हैं तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी व जवाबदेही कमिटी को होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शराबियो और असामाजिक तत्व के लोगो पर पुलिस की पैनी नजर होगी चिन्हित लोगो पर कानूनी करवाई किया जायेगा। उन्होंने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील किया।इस मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारी आरती कुमारी , जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव , जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष विजय प्रसाद सिन्हा, भलुआ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जगदीश यादव इंद्रदेव यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुवे।