दुष्यंत चौटाला को चोट, पार्टी आलाकमान की मान ही नहीं रहे विधायक, दिखाए बागी तेवर

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच मंगलवार को गठबंधन टूट गया. सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शाम होते-होते शपथ ली. अब लोकसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी में भी फूट आ गई है. जेजेपी के विधायक दुष्यंत चौटाला की ही बात नहीं मानते दिख रहे हैं. कुल 10 विधायकों वाली जेजेपी में से 5 बागी हो गए हैं.

लोकसभा चुनाव जल्दी ही होने वाले हैं, वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी इस साल के अंत तक हो जाएंगे. इससे पहले दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी पार्टी मुश्किल में दिखाई दे रही है. बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पार्टी के विधायक भी दुष्यंत का साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, जेजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा की कार्यवाही से अनुपस्थित रहने के लिए कहा था, लेकिन 5 विधायकों ने बगावती तेवर दिखा दिए

इन पांच विधायकों ने नहीं मानी आलाकमान की बात
पार्टी से व्हिप जारी होने के बावजूद जेजेपी पार्टी के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम, बरबाला से विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना से देवेंद्र बबली, कैथल से विधायक ईश्वर सिंह गुहला, नरवाना से रामनिवास सूरजाखेड़ा सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे, जबकि जेजेपी ने अनुपस्थित रहने के लिए व्हीप जारी किया था