शिक्षा से समाज मे परिवर्तन होती है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियगा वह दहाड़ेगा:जितेंद्र कुमार

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

ईजी क्लासेज संस्थान के छात्र छात्राए के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

छत्तरपुर:प्रखंड अंतर्गत पंचायत कचनपुर शिक्षको के सम्मान मे ईजी क्लासेज मे पांच सितम्बर सर्वपली डॉ राधाकृष्णन की जन्मदिवस मनाई गई जिसमे संस्थान उपस्थित मुख्य अतिथि शिक्षक रामजन्म राम सुदामा राम रघु रविदास विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति कचनपुर ओमप्रकाश पासवान वार्ड सदस्य अशोक यादव, दीपक सरकार एवं कोचिंग के संचालक जितेंद्र कुमार सहयोगी शिक्षक बसंत गुप्ता ने सामूहिक रूप से मिलकर दीप को प्रज्वलित एवं सर्वप्पली राधाकृष्णन की चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। इसके बाद अतिथिओ को पुष्प मला देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित रामजन्म राम ने राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला और शिक्षा को मूल कुंजी बताया ओहि ओमप्रकाश पासवान ने सर्वप्पली राधाकृष्णन की जीवन पर प्रकाश डालते हुए एक शिक्षक और क्षात्र की दैनिक जीवन पर प्रकाश डाला और शिक्षा को इसी प्रकार आगे बढ़ती रहे शुभकामनायें दी, इसके बाद वार्ड सदस्य अशोक यादव ने बताया की शिक्षा के बिना जीवन पशु के समान है इसलिए आज के समय मे शिक्षा मूल पूंजी जिसे आपको ग्रहण करने की जरूरत है, ओहि उपस्थित दीपक सरकार ने बताया की शिक्षा किसी को विरासत मे नहीं दी जा सकती है शिक्षा एक एसी पूंजी जिसे ग्रहण करने से ही प्राप्ति हो सकती है साथ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं संस्थान के छात्र छात्राए के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम भी दिया गया।मौके पर उपस्थित दोनों संस्थान के छात्र एवं छात्राए एवं अविभावक उपस्थित रहे