9 जनवरी को काला बिल्ला व धरना तथा 12 जनवरी को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षाकर्मी : फैक्टनेब

30 एवं 31 जनवरी को पटना में आक्रोश पूर्ण संयुक्त आन्दोलन का ऐलान

पटना/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

परीक्षा फल आधारित अनुदान राशि के बदले सम्मानजनक वेतनमान निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान करने, शिक्षा विभाग की अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक, अमानवीय व संगठन पर लगातार कुठाराघाती आदेश के विरोध में तथा वित्तपोषित शिक्षाकर्मियों की अन्य न्यायोचित मांगों की पूर्ति हेतु संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मी 9 जनवरी को राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में काला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा 12 जनवरी को सभी विश्वविद्यालय मुख्यालय पर रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन व घेराव करेंगे और 30 व 31 जनवरी को पटना में आक्रोश पूर्ण संयुक्त आन्दोलन होगा, जिसकी रुपरेखा सभी संगठनों से विचार विमर्श के पश्चात तय किया जाएगा।
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ( फैक्टनेब) के प्रधान संयोजक डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा एवं राज्य मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने बताया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूर्णतः अराजकता का शिकार हो गया है , उच्च शिक्षा को शिक्षा विभाग द्वारा गताल खाते में पहुंचा दिया गया है। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं शिक्षाकर्मियों की दशा को सुधारने हेतु सभी स्तरों के शिक्षक और शिक्षक संगठन एकजुट होकर संयुक्त आन्दोलन के लिए कमर कस चुके हैं।
संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में सम्मेलन और बैठकों का सिलसिला प्रारंभ हो गया है, इसी क्रम में 10 जनवरी को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय शाखा का सम्मेलन एल पी शाही कॉलेज, पटना में आयोजित किया गया है। 16 जनवरी को सभी संगठनों की संयुक्त बैठक पटना में आहूत है, जिसमें आगे की रणनीति तय किया जाएगा।