पुरे सलखन में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ईद का त्योहार।
एक दुसरे को गले लगा कर दी गई ईद की मुबारकबाद।
सरफुद्दीन संवाददाता सलखन। दैनिक समाज जागरण
सलखन/ सोनभद्र। सलखन ईदगाह पर सोमवार को सुबह 8:00 बजे ईद की नमाज़ बड़े अकीदत और शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। ईद का यह एक ऐसा त्यौहार है की खुशियों का त्यौहार है। नए-नए कपड़े पहनकर नमाजियों ने ईदगाह पर पहुंचे ईद का नमाज अदा करने के लिए। वहीं बुजुर्ग नौजवान के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी नमाज पढ़ने के लिए गये। लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला। सलखन के इमाम मौलाना गुलाम रब्बानी ने नमाज पढ़ाई। वहीं नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद का मुबारक दिए। ईदगाह में नमाज अदा किया सहित गुरमा गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नमाज अदा किया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर चोपन थाने की पुलिस मौजूद रही।