दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़ : एक माह के रमजान के रोजे के बाद सोमवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल क्षेत्र की मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर उन्हें ईद की शुभकामना दी. कुकड़ू प्रखंड के नूरी मस्जिद तिरुलडीह में कारी समीउल्लाह ने ईद की नमाज पढ़ाई. नमाज के बाद देश की अमन-शांति और तरक्की की दुआ मांगी गई. यहां ईद को लेकर सभी उत्साहित दिखे. नमाज पढ़ने के बाद पुराने गिले-शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. वहीं सभी के घरों में मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. सभी के यहां लच्छा, सेवाई, मीठा सहित विभिन्न प्रकार के पकवान बने थे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और मैजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे. मौके पर नूरी मस्जिद तिरुलडीह के सदर असगर अली अंसारी, असलम अंसारी, अलीशेर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, कबीर अहमद आदि उपस्थित थे।