शहडोल 22 मई 2025- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में तीन वर्ष एवं पांच वर्षों से अधिक समय से कार्यरत छात्रावास अधीक्षकों के प्ररिवर्तन एवं फेर-बदल किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगे गए थे। आदेश के परिपालन में जिले के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों से ये प्रस्ताव चाहे गए थे। जो आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया। आपने बताया कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा छात्रावास आश्रमों में पदस्थ अधीक्षकों, संविदा अधीक्षकों तथा अन्य शिक्षक जो अधीक्षकों का कार्य कर रहे हैं। उनकों अधिकतम तीन वर्ष के लिए ही पदस्थ किया जाए। यह अवधि पूर्ण कर लेने के पश्चात अधीक्षकों, संविदा शाला शिक्षकों को शालाओं मंे वापस पदस्थ किया जाए। और उसके बाद कम से कम तीन साल उपरांत ही छात्रावास आश्रमों में पदस्थ किया जाए। आपने जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश के अनुरूप औचित्य के साथ दो दिवस में प्रस्ताव तैयार कर सहायक आयुक्त कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।