ब्यूरो चीफ़/ दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जनपद के चोपन थाना क्षेत्र में एक अजीब हादसा सामने आया है। वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग स्थित अग्रवाल मार्केट में खड़ा एक ट्रेलर अचानक पीछे की तरफ लुढ़क गया। इस दौरान ट्रेलर ने दो बाइक और एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। घटना भोर के समय की है। ट्रेलर चालक का कहना है कि उसने वाहन खड़ा करते समय हैंड ब्रेक लगाया था। वह शौच के लिए गया था। लेकिन इस दौरान ट्रेलर पीछे की ओर लुढ़कते हुए जीतू भाई सर्राफ के सामने खड़े वाहनों से जा टकराया।
पीड़ित का कहना है कि सुबह अचानक जोर की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो देखा कि उनकी एक अर्टिगा कार और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ट्रेलर की टक्कर से छत का टीन शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित के अनुसार इस हादसे से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जांच पड़ताल की। ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सौभाग्य से घटना के समय सड़क पर कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।