कोदों के बाद गेंहू की फसल को चौपट करते हाथी
बिरसिंहपुर पाली— पाली वन परिक्षेत्र के बेली गांव में जंगली हाथियों का जत्था बीते दिवस गांव में पहुंच गया । बताया जाता है कि जंगली हाथियों बीती शाम को गांव में पहुंच गया । जिसकी खबर वन विभाग को लगने के कारण वन विभाग के अमले ने बिजली विभाग को बोलकर पूरे क्षेत्र की बिजली लाइन कटवा दिया , जिससे एक तरफ हाथियों की दहशत दूसरी ओर अंधेर में गांव के लोगों को रात गुजारनी पड़ी। बताया जाता है कि यह हाथियों का झुंड राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ की ओर से आने की संभावना बताई जा रही है , गांव के लोगों ने बताया कि हाथी रात भर गेंहू की फसल को नुक्सान पहुंचाया, फिर हाथियों का झुंड परसौरा की जंगल की ओर जाने के पद चिन्ह मिले हैं ।
बेली गांव के अरूण यादव और बबलू यादव के गेंहू की फसल सर्वाधिक नुकसान होने की बात बतलायीं जा रही है , अन्य लोगों की फसल को भी नुकसान पहुंचाने की चर्चा है । बेली गांव में हाथियों के उत्पात की सूचना वन विभाग के साथ राजस्व विभाग के तहसीलदार को देते हुए नुकसानी के आंकलन की मांग की गयी है , लेकिन समाचार लिखे जाने तक राजस्व अमले के कोई भी अधिकारी कर्मचारी ने किसानों की मांग पर गौर नहीं किया । देखने में आया है कि दिनों दिन जंगली जानवरों के व्दारा किसानों की फसलों को नष्ट किया जाता है लेकिन किसानों को कभी भी नुकसानी की भरपाई नहीं की जाती । अपेक्षा है कि जंगली जानवरों के साथ मानव की समस्याओं के प्रति भी प्रशासन सजग हो और उनके मूल्यों की कीमत समझे । उचित होगा कि प्रशासन अपने जंगली जानवरों को जंगल में ही रोक थाम कर उन्हें पालने पोसने और पल्लवित करे तो यह मानव जीवन के लिए उत्तम होगा