नोएडा मे अतिक्रमण: अवैध वेंडर को मिलता है राजनीतिक सहयोग: नोएडा प्राधिकरण

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा शहर जितना ही स्मार्ट है उससे कही ज्यादा अतिक्रमण है। समय से अगर इसे नही रोका गया तो इसका हाल भी पूरानी दिल्ली जैसी होगी आने वाले कुछ सालों मे। कारण दिन दूनी और रात चौगुनी के रफ्तार से अवैध वैंडर का कब्जा। इससे भी बड़ी बात है कि अवैध वेंडर को राजनीतिक सहयोग मिलना है। जाहिर सी बात है यह वर्ग एक बड़ा वोट बैंक भी है तो भला कौन इसे अपने से दूर करना चाहेगा। वही दूसरी तरफ चंदा भी देता है।

अब नोएडा प्राधिकरण ने स्वयं मान लिया है कि अवैध वेंडर को राजनीतिक सहयोग हासिल है जिसके कारण नोए़डा प्राधिकरण को कई बार अपना एक्शन वापस लेना पड़ता है। नोएडा प्राधिकरण ने एक आईजीआरएस के जबाब मे नोएडा सेक्टर 2 अवैध वेंडर हटाने की असफल प्रयास का जिक्र किया है जिसमे भारी राजनीतिक विरोध के कारण वापल लौटना पड़ा था।

नोएडा प्राधिकरण 3 फरवरी 2023 को नोएडा सेक्टर 2 वर्क सर्किल 1 मे प्राधिकरण के पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही की थी, लेकिन वहाँ पर उसको भारी विरोध का सामना करना पड़ा। राजनीतिक सहयोग व अवैध वेंडर्स का भारी विरोध के कारण कार्यवाही पूरी नही हो सकी। नोएडा प्राधिकरण और पुलिस के टीम ने किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना न घट जाये इसके लिए अपने कदम वापस खीच लिए।