लिखित शिकायत के एक माह बाद भी पिनाहट पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर आगरा व डीसीपी से की लिखित शिकायत

-पिनाहट के युवक ने सेना में भर्ती के नाम पर दो युवाओं से की थी 12 लाख की ठगी

पिनाहट। पिनाहट में सेना में भर्ती के नाम पर फर्जी जॉइनिंग देकर लाखों रुपए की ठगी के मामला में एक वीडियो सामने आया है।जिसमें सेना में भर्ती करने वाले गैंग के सरगना का युवाओं से सेना में भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की वसूली करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने एक माह पूर्व थाना पिनाहट में लिखित शिकायत की थी।लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।जिस पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर आगरा व डीसीपी पूर्वी को लेकर शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार थाना राजाखेड़ा के गांव रामरतन की मढेया निवासी अजय कुमार व थाना खैरगढ़ के गांव बरौली निवासी ऋषि कुमार ने 11 मई को थाना पिनाहट में लिखित शिकायत देते हुए थाना पिनाहट पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंगाराम पुरा निवासी इंद्रजीत उर्फ भोला पुत्र हाकिम सिंह ने बीएसएफ में भर्ती कराने के नाम पर 10-10 लाख का ठेका ले लिया। अजय और ऋषि ने 3 लाख रूपये नगद रिश्तेदार राजकुमार के माध्यम से इंद्रजीत को दे दिए। शेष रुपए कम होने के अनुसार मिलते रहेंगे। इसके बाद इंद्रजीत ने मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के नाम की मार्कशीट, आय,जाति,मूल निवास व आधार कार्ड बनवा दिए। और डाक द्वारा
28 अगस्त 2023 की सेना में नियुक्ति का जॉइनिंग लेटर पकड़ा दिया। और पीड़ित युवकों ने अलग-अलग तारीखों में 7 लाख रूपये नगद व 5 लाख रूपये इंद्रजीत के खाते में डाल लिए। 12 लाख रूपये देने के बाद इंद्रजीत ने अपना फोन बंद कर लिया। इंद्रजीत ने जब फोन नहीं उठाया तो उन्हें शक हो गया। पीड़ित ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो वह जॉइनिंग लेटर फर्जी निकला। पीड़ित अजय और ऋषि शुक्रवार 10 मई 2024 को अपने पैसे वापस लेने के लिए इंद्रजीत के घर गंगाराम पुरा पहुंचे तो इंद्रजीत और पिता हाकिम सिंह ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाना पिनाहट में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।आरोप है कि पुलिस ने एक माह पूर्व बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस कमिश्नर आगरा व डीसीपी पूर्वी आगरा के पास पहुंचे। पुलिस कमिश्नर आगरा व डीसीपी पूर्वी को लिखित शिकायत देते हुए सेना में भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।आरोप लगाया है कि इलाका पुलिस सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग से मिली हुई है।जिसके चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है।

पूर्व में भी कई युवाओं को बना चुका है ठगी का शिकार, सही से जांच होने पर गैंग का होगा भंडाफोड़

पिनाहट। सेना में युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगई करने वाले इंद्रजीत उर्फ़ भोला का नेटवर्क बहुत बड़ा है। इस गैंग में और कई बड़े लोगों के होने की आशंका है। जिस तरह से इंद्रजीत ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी मार्कशीट, आधार कार्ड,आय,जाति, मूल सहित अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कराए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि इस गैंग में बहुत शातिर किस्म के लोग हैं। जिन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेशऔर राजस्थान सहित कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा है।और युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर उन्हें ठगई का शिकार बनाते हैं। इंद्रजीत इससे पूर्व भी कई लोगों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगई का शिकार बना चुका है।