हल्की सी बारिश में भी पावापुरी विम्स हॉस्पिटल का सड़क जलमग्न हो जाता है

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)
नालंदा जिले के पावापुरी बीम्स हॉस्पिटल के पास हल्की सी बारिश होने के कारण भी जलमग्न हो जाता है. जबकि इस बार पावापुरी को नगर पंचायत बनाया गया है. इसकी शिकायत लोगों के द्वारा कराया गया है,लेकिन कोई भी इसका उपाय नहीं किया गया है. अगर बारिश जोर से होने पर पूरे रास्ते ब्लॉक हो जाता है.
कहा जाता है कि पावापुरी बीम्स के साथ-साथ यहां विदेश से भी पर्यटक लोग आते हैं. यहां जल मंदिर स्थित है,जो पर्यटक का स्थान है. यहां जाड़े के दिन में लोग दूसरे राज्यों से घूमने के लिए आते हैं. यहां की स्थिति को देखते हुए नगर निगम कि कोई भी कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं. मरीज को दिखाने के लिए उनके परिजन आते हैं उनको होती है परेशानी .इसी रास्ते से आने जाने वाली गाड़ियां भी गंदे हो जाते हैं लोगों को पानी से गुजरना पड़ता है.