वाराणसी पब्लिक स्कूल समर गेम्स में ताइक्वांडो खेल का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
ग्रीष्म कालीन खेल कैंप के दूसरे दिन ताइक्वांडो का शिविर का आयोजन क्षेत्र के वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता के प्रांगण मे आयोजित स्पोर्ट्स कैंप के दूसरे दिन ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण अंशिका सेठ एवं राज नंदनी के माध्यम से निशुल्क बच्चों को दिया गया। आज कुल 150 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण लिया जिसमे अगल बगल के भी बच्चे आ कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।उक्त जानकारी विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ए के त्रिवेदी ने दी।

Leave a Reply