सभी लोग संचारी रोग नियंत्रण में पालिका के प्रयासों में सहयोग करें

समाज जागरण/अखिलेश सिंह
हरदोई।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मल्लावां मुकेश निगम ने बताया है कि शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज नगर पालिका परिषद मल्लावां में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत संवेदीकरण बैठक आज कार्यालय नगर पालिका परिषद मल्लावां हरदोई में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। हमे अपने आस-पास साफ सफाई रखनी है। घरों में जल जमाव न होने दें। सभी लोग संचारी रोग नियंत्रण में पालिका के प्रयासों में सहयोग करें। नगर वासियों ने पालिका प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।