*फर्जी जमीन परवाना का चांदन सिओ ने उद्भेदन कर किया मामला दर्ज*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन:-चांदन प्रखंड क्षेत्र में जमीन से जुड़े मामला तो सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक से बढ़ कर खुलासा भी सामने आ रही। वहीं ताजा मामला सोमवार 12 दिसंबर को देखने को मिला है। प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत पेलवा गांव निवासी शंकर दास पिता स्वर्गीय भोजन दास व उसकी पत्नी फुलिया देवी द्वारा फर्जी तरीके अपना कर भूमि उप समाहर्ता बांका के नाम मोहर बनवाकर उनका हस्ताक्षर युक्त जमीन का रसीद बनवा कर चांदन अंचल कार्यालय में उसी के आधार दाखिल खारिज करने का आवेदन दिया था। जिसकी जांच प्रतिवेदन चल रही थी। इसी बीच शंकर दास व उसकी पत्नी फुलिया देवी ने प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व बांका में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के विरुद्ध वाद संख्या 4641/21दर्ज कर मुटेसन के नाम पर घुस मांगने का आरोप लगाया गया था। जिसकी जांच पड़ताल के क्रम में चांदन सिओ ने बड़ी फर्जीवाड़ा का उद्भेदन कर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, बताया गया की अभिप्रमाणित जमीन की बन्दोवस्ती रसीद का साक्ष्य दस्तावेज शंकर दास द्वारा फर्जी पाया गया है, शंकर दास द्वारा अस्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने पर चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य ने उपरोक्त दोनों के विरुद्ध चांदन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि शंकर दास व उसकी पत्नी फुलिया देवी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता के फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर बनवाकर अवैध तरीके से जमीन का मोटेशन कराया जा रहा था। जिसकी जांच उपरांत फर्जी पाया गया है।