दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने जनपद के कृषक बंधुओ से अपील करते हुये कहा कि जनपद के समस्त कृषक बंधु अपने भूलेख का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अपने नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र से शीघ्र कराले, जिससे उन्हे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी0एम0किसान) योजना की अगली किश्त प्राप्त करने में बिलम्ब न हो। फार्मर रजिस्ट्री हेतु कृषक को अपना आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाइल नम्बर तथा खतौनी की प्रति लेकर स्वयं अथवा किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन कराना है। फार्मर रजिस्ट्री से संबधित कृषक की समस्त भूमि का विवरण एक जगह पर अंकित हो जायेगा, जिससे कृषको को सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओ यथा, किसान क्रेडिट कार्ड (के0सी0सी0), फसल बीमा, कृषि उपज विक्रय, पी0एम0किसान योजना एवं अन्य संबधित योजनाओ का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकेगा और कृषको को बार-बार भूलेख संबधी विवरण योजनाओ के लाभ हेतु प्रस्तुत नही करना पडेगा।
जिलाधिकारी ने फार्म रजिस्ट्री कार्य को संपादित करने हेतु जनपद के समस्त सहज जनसेवा केन्द्र संचालको को निर्देशित किया है कि फार्म रजिस्ट्री का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अपने क्षेत्र के समस्त कृषको का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करे, जिसकी दैनिक प्रगति समीक्षा जिला प्रबन्प्धक सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से की जायेगी। कम प्रगति तथा उक्त कार्य को संपादित न करने वाले सहज जनसेवा केन्द्र संचालको का पंजीकरण निरस्त कर केन्द्र संचालन अवरूद्व कर दिया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त कृषक बंधुओ से अनुरोध किया है कि तत्काल अपने भूलेख का फार्मर रजिस्ट्री कराने का कष्ट करे, जिससे उन्हे पी0एम0किसान योजना की अगली किश्त प्राप्त करने में बिलम्ब न हो। किसान भाई उक्त कार्य अपने विकास खण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जाकर तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से उक्त अभिलेखों के साथ सम्पर्क स्थापित कर भी कर सकते है। किसी भी प्रकार की असुविधा की दशा में कृषि भवन प्रतापगढ. में स्थापित किसान सहायता कक्ष में जानकारी प्राप्त करे। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य वेबसाइट पर https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ पर कर सकते है।