फुल्लीडुमर प्रखंड के तेलिया कुरावा गांव में दो घरों में लगी आग, 80 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/बांका

फुल्लीडुमर प्रखंड के तेलियापहाड़ पंचायत अंतर्गत तेलिया पुरावा गांव में गुरुवार की रात अचानक दो घरों में आग लग गई| देखते ही देखते आग में रमन मांझी पिता सुपारी मांझी एवं जीच्छो मांझी पिता सुकदेव मांझी का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है |वहीं इसकी जानकारी देते हुए अग्नी पिडित रमन मांझी ने बताया कि आग से उनके घर में रखे बर्तन, कपड़ा, अनाज सहित पूरा घर जलकर राख हो गया है |आगे पीड़ित ने बताया कि आग से लगभग ₹30000 की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी| वहीं जीच्छो मांझी के घर में लगी आग से उनके घर में रखे बर्तन ,जेवर, कपड़ा, अनाज, ₹8000 नगद सहित कुल ₹50000 की संपत्ति जलकर राख हो गई| दोनों परिवार अब खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हैं| वहीं सरकारी सहायता हेतु पीड़ित में शुक्रवार को अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर को आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है| वहीं अंचल द्वारा जांच कर हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही गई|