पटना के बिक्रम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

50 लाख रुपये का हुआ नुकसान

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ बुधवार की रात पटना जिले के विक्रम बाजार स्थित एक दुकान में बजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 50 हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के बिक्रम बाजार निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ खरगोशजी अपने मकान में माता श्री डेकोरेशन की दुकान चलाता है। जिसकी समान रखने के लिए अपने ही मकान से सटे गोदाम बनाया है। वही बुधवार की मध्य रात्रि बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गयी। आग इतनी भयावह थी कि उसके चपेट में विश्वजीत का ग़फ़ भी आ गया। जिसे देख आस पास के लोगो ने शोरगुल मचाना शुरू किया। सभी लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू पाने में असफल रहे। जिसे देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस तथा अग्निशमन बिभाग को दिया। वही सूचना पाकर दमकल के साथ मौके पर पहुंची अग्निशमन बिभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू आया। बताया जा रहा है कि इस आग लगी की घटना में करीब 50 लाख रुपये की नुकसान होने की अनुमान लगाई जा रही है।