समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी रामेश्वर ग्राम पंचायत में वरुणा नदी में बाढ़ के दौरान बहकर आये जलकुम्भी से मच्छरों के फैले प्रकोप से ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए मैलाथियान स्प्रे धुंआ छिड़काव किया गया।
रामेश्वर बाजार, मन्दिर ,घाट, खुले नालियों व विभिन्न बस्तियों में पल रहे मच्छरों वाले स्थान पर प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद ने सफाई कर्मी पप्पू राम व लालबहादुर के द्वारा गोंड़ बस्ती, ब्राह्मण बस्ती, दलित बस्ती, बनिया बस्ती ,तालाब वाले क्षेत्र में स्प्रे कराया।
स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार ने अवगत कराया कि 250 मिली मैलाथियान में लगभग 9 लीटर डीजल की जरूरत होती है।इसके धुएँ से आस पास फैले मच्छर भाग जाते है।वहीं गड्डो में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी साथ साथ कराने से नए मच्छर नहीं पलेंगे। धुंआ स्प्रे से ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली। पूर्व में दिन व रात दोनो मच्छरों का प्रकोप था।