पहली बार कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएंगे सोनिया और राहुल गांधी

ना, किसी भ्रम में मत आइएगा. यह किसी तरह की पाबंदी नहीं है बल्कि दिल्ली में सियासी समीकरण ही ऐसा बन गया है कि कांग्रेस को यह दिन देखना होगा. जी हां, जब INDIA गठबंधन बना था और हाल में आम आदमी पार्टी के साथ सीटों का बंटवारा हुआ तब गांधी परिवार या कांग्रेस के रणनीतिकारों ने शायद सोचा नहीं होगा कि परिवार के ही तीन वोट पार्टी को नहीं मिल पाएंगे. जी हां, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से वोटर हैं लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में वे अपनी ही पार्टी को वोट नहीं दे पाएंगे