नक्सलबाड़ी में ग्रिल फैक्ट्री में चोरी से सनसनी
खोरीबाड़ी के पश्चिम बदरा जोत इलाके में 2 घर और आश्रम में चोरी
दार्जिलिंग: समाज जागरण:
तड़के ग्रिल फैक्ट्री में चोरी की घटना से सनसनी फैल गयी है। चोरों का एक समूह ने लाखों रुपए का लोहे का सामान और लोहा काटने की मशीनें लेकर फरार हो गए है। घटना नक्सलबाड़ी के उत्तर रथखोला इलाके की है। बुधवार तड़के तपन शील नामक शख्स की दुकान में चोरी की घटना घटी है।
बताया जा रहा है कि रात में बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने एक पिकअप वैन की मदद से लाखों रुपये के लोहे के सामान पर हाथ साफ कर दिया।सूचना पाकर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। दुकान के मालिक का आरोप है कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण दुकान में चोरी हुई है। चोरी की घटना से इलाके के व्यवसायी चिंतित हैं।
दूसरी ओर,एक ही रात में 2 घरों और एक आश्रम में चोरी हो गई और घटना में पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना खोरीबाड़ी के पश्चिम बदरा जोत इलाके की है. मालूम हो कि मंगलवार की रात से ही बारिश हो रही थी, इसी बारिश में देर रात कुछ बदमाशों ने रामकृष्ण आश्रम की पूजा सामग्री और दानपात्र समेत करीब 25 हजार रुपये सामान ओर आश्रम के सेट रिनिका सरकार के घर से करीब 2 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट लिये. साथ ही ओर एक घर से एक सईकेल भी चोरी हो गई. इस दिन इस चोरी से पूरे पश्चिम बदरा जोत इलाके में शोर मच गया. घटना की सूचना पाकर खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.