दैनिक समाज जागरण
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महेन्द स्थित समाजसेवी अब्दुल कादिर खान के नये मकान पर अलकनंदा हास्पिटल गैस्ट्रो एवं गाइनी केयर महात्मा गांधी नगर बाजार समिति रोड बक्सर के सौजन्य से एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।इसमें डाक्टर प्रशांत कुमार चतुर्वेदी एम एस जेनरल सर्जरी दरभंगा,पूर्व सीनियर रेजिडेंट, गैस्ट्रो सर्जरी विभाग एम्स पटना, पूर्व रेजिडेंट एसी एडी एम्स नई दिल्ली, असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी विभाग एन एस एम सी एच बिहटा,जनरल गैस्ट्रो एवं एडभांस लैप्रोस्कोपिक सर्जन पूर्व कंसल्टेंट मेदांता पटना एवं डाक्टर अंजलि कुमारी पाण्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ,एम बी बी एस कोलकत्ता आनर्स ,एम डी आब्सटेट्रिक एण्ड गायनेकोलाजी दरभंगा,गोल्ड मेडलिस्ट एम आर सी ओ जी लंदन, पूर्व रजिस्ट्रार कुर्जी हास्पिटल पटना, पूर्व एस एम ओ सदर अस्पताल गया,सीनीयर रेजिडेंट एन एम सी एच पटना, स्त्री एवं प्रसुति निःसंतान रोग विशेषज्ञ समेत अन्य डाक्टर एवं उनके स्टाफ उपस्थित रहे।यहां पर उपस्थित सैकड़ों पुरुष एवं महिला मरीजों की निःशुल्क जांच एवं उन्हें उचित परामर्श एवं दवा दी गई।
इस मेडिकल कैम्प का आयोजन समाजसेवी अब्दुल कादिर खान के द्वारा किया गया था।इस मेडिकल कैम्प के आयोजक अब्दुल कादिर खान एवं उनके परिवार के द्वारा समाज हित में समय समय पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है। पूर्व में गाजीपुर जनपद का सबसे विशाल मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन यही पर किया गया था। जिसमें कलकत्ता के सभी चर्चित चिकित्सक महेन की धरती पर उपस्थित होकर तीन दिन तक लोगों के अलग अलग रोग की जांच उचित सलाह एवं दवा का वितरण किये थे।इस मौके पर अब्दुल कादिर खान ने कहा की जहां तक संभव हो गरीब, असहाय, जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए।मेरे परिवार के सभी सदस्य इस भावना से लोगों की सेवा करते हैं।इस शिविर में चंदा, चांदनी,इशूकांत,असलम, जावेद,दीपक, पिंटू तिवारी, सुनील समेत अलकनंदा हास्पिटल के समस्त स्टाफ व शाहनवाज खान, नौशाद,डब्लू सर डायरेक्टर माडर्न एकेडमी, रिजवान खान समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। अब्दुल कादिर खान ने अलकनंदा हास्पिटल के चिकित्सक एवं सभी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।