लाल बाग के राजा के तर्ज पर अमलाई में गणेश झांकी ।

लाल बाग के राजा के तर्ज पर अमलाई में गणेश झांकी ।अमली अनूपपुर सुनीता साहनी ।प्राप्त जानकारी में इस समय कोयलांचल क्षेत्र का प्रमुख शहर अमली में जहां पिछले लगभग 40 से 50 वर्ष से लगातार कई पीढी के माध्यम से दुर्गा मंदिर रेलवे स्टेशन अमली चौक में गणेश जी की झांकी रखी जा रही थी इस बार यहां की यह झांकी आसपास के सैकड़ो गांव के श्रद्धालु लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है कमेटी के युवाओं ने इस बार मुंबई के विश्व प्रसिद्ध गणेश जी जिनका लाल बाग के राजा के नाम से जाना जाता है बिल्कुल खूब उसी स्टाइल में इस बार यहां गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हो शाम होते ही इस समय आसपास के गांव और शहर के लोग सैकड़ो की संख्या में दर्शन लाभ लेकर पूजा अर्चना कर रहे हैं आज कई वर्षों से गणेश पंडाल झांकी कमेटी में यहां के स्थानीय पार्षद शालू विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 7 के लोकप्रिय पार्षद पवन कुमार चीनी के साथ समाजसेवी संजय ओटवानी युवा कांग्रेस नेता मयंक सिंह के साथ अन्य युवाओं के सहयोग से आमजन और व्यापारी लोगो के सहयोग से झांकी लगातार रखी जा रही है यहां पर बगल में ही 50 वर्ष पुराना दुर्गा मंदिर है और ठीक सामने हनुमान मंदिर होने से लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है कमेटी के लोगों ने बताया कि विसर्जन उपरांत यहां विशाल का भंडारा भी किया जाएगा।