सूखा कुड़ा और गिला कुड़ा को अलग-अलग करके ही दिया करे: नोएडा प्राधिकरण

नोएडा समाज जागरण

नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि सूखा और गिला कुड़ा को अलग-अलग करके ही गाड़ी में डाले। प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन में अधिकारी श्री इंदू प्रकाश सिंह नें आज स्वयं गाड़ियों में डाले गए कुड़े का निरीक्षण करते दिखे जिसका टवीट स्वयं श्री सिंह ने अपने टवीटर हैण्डल के माध्यम से किया । यह तस्वीर नोएडा सेक्टर 12 वाई ब्लाक की है।

बताते चले कि नोएडा प्राधिकरण के द्वारा डोर-टू-डोर कचरा उठाने की व्यवस्था की हुई है। जिसके लिए गाड़ी गाना बजाते हुए आती है। “आया रे कचरा वाला आया रे” और कचरा लेकर चली जाती है। लेकिन गाड़ी में आज भी कचरा मिक्स करके डाले जाते है, या यह कहे कि प्राधिकरण के जागरुकता अभियान के बावजूद भी लोगो नें गिला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग रखने की जेहमत उठाना उचित नही समझा है। जिसके कारण आज भी देखा जा सकता है कि एक ही डिब्बा में गिला और सूखा दोनों प्रकार के कचरे को रखे जाते है। नोएडा प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन अधिकारी श्री प्रकाश नें इसी तरफ लोगों के ध्यान खिचने की कोशिश की है। अधिकारी के द्वारा किए गए इस निरीक्षण कार्य को काफी लोगों नें सराहा है।