सोना 3500 रुपये हुआ सस्ता, जानें- अपने मार्केट का ताजा भाव

दैनिक समाज जागरण/पटना डेस्क

क्या आप भी हाल ही में सोना या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे है। अगर हां..तो यह खबर आपके लिए है। बता दे की इस कारोबारी हफ्ते के 5वे और अंतिम दिन भी सोने और चांदी (Gold & Silver Price Update) के दाम में गिरावट का दौर जारी रहा।

इसके बाद सोना (Gold) गिरकर ₹58,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68500 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।

बता दे की इस कारोबारी हफ्ते के 5वें दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) सोना ₹96 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹58055 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, उससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) ₹291 रुपये 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹58151 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

14 से 24 कैरेट Gold का ताजा रेट : शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड सस्ता होकर ₹58055, 23 कैरेट ₹57823, 22 कैरेट वाला ₹53178, 18 कैरेट वाला ₹4354 और 14 कैरेट वाला ₹33962 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं।

ऑलटाइम हाई से सोना 3500 रुपये सस्ती : Gold गिरकर अपने ऑलटाइम हाई से ₹3591 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना ₹61646 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था।

City 22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम 24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत Rs. 54,300 Rs.59,220
Mumbai Rs. 5,150 Rs.59,070
Kolkata Rs. 54,150 Rs.59,070
Chennai Rs. 54,440 Rs.59,350
Patna Rs. 54,200 Rs.59,120
Indian Major Cities Gold Rates Today