कपिलेश्वरी भवानी परिसर में आयोजित हुआ बड़े मंगल का भव्य भंडारा

कपिलेश्वरी भवानी परिसर में आयोजित हुआ बड़े मंगल का भव्य भंडारा
-धार्मिक भव्य दिव्य आयोजन
-जनता दल युनाइटेड के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने किया आयोजन
-हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, दिन में 11 बजे से रात 10 बजे तक अनवरत आयोजन

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, समाज जागरण

बलिया : जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को धार्मिक आयोजन के नाम पर भंडरा करने की परंपरा है। अंतिम मंगलवार को आदि शक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर में भव्य भंडारा आयोजित हुआ। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह द्वारा आयोजित भंडारा दिन में 11 बजे शुरू हुआ और रात दस बजे तक चला। हजारों भक्तों ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।

पिछले वर्ष से कपिलेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम को लेकर तैयारी सोमवार को ही पूरी कर ली गई थी। पहले अवलेश लखनऊ में यह आयोजन करते थे। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन हुआ। कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर से सटे गंगहरा गांव के मूल निवासी अवलेश सिंह जनता दल युनाइटेड के प्रदेश महासचिव हैं। अवलेश सिंह ने दिन में 11 बजे बजरंग बली की और कपिलेश्वरी भवानी की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का भोग लगाया फिर भंडारे की शुरुआत हुई। भंडारे में बजरंग बली के प्रसाद स्वरूप पूड़ी सब्जी और बुंदिया को परोसा गया। अवलेश सिंह ने स्वयं लोगों को परोस शुरुआत की। दिन भर मनोयोग से भंडारा चला। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल राय भी भंडारा स्थल पर पहुंचे और सैकड़ों भक्तों को प्रसाद सौंप ग्रहण कराया।