एसडीओ चंदन कुमार व एसडीपीओ शिवम कुमार हुए शामिल*
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एसएसबी के सौजन्य से चार दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर डी समवाय कजरा द्वारा चलाए जा रहे समारोह मे एसडीएम चंदन कुमार,सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी शबांके बिहारी,एसडीपीओ शिवम कुमार, BDO सूर्यगढ़ा मंजुल मनोहर, Dy. SP आकाश किशोर तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी गण,जिला लखीसराय के भिन्न – भिन्न संस्थाओं के मीडिया कर्मी तथा सूर्यगढ़ा क्षेत्र के अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में विगत दिनों में SSB द्वारा चलाए गए सामाजिक चेतना अभियान के तहत आयोजित किए गए भगवान विरसा मुंडा फुटबॉल एवं वॉलीबॉल कप, तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फुटबॉल में बुधौली बंकर विजेता रही , वॉलीबॉल में मानोराम पुर विजेता रही, वही तीरंदाजी में प्रथम स्थान , नीरज (कानिमोह), द्वितीय स्थान, अजय (घोघर घाटी) तथा तृतीय स्थान, अमर कुमार (कानिमोह) ने प्राप्त किया। उक्त सभी विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सेन्ट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा एवं हाई स्कूल नरोत्तम पुर के छात्र एवं छात्राओं ने भिन्न – भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें “ऐसन आपन बिहार” कार्यक्रम प्रमुख था, जिसने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र – छात्राओं को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री मनु सिंह बेनिवाल, सहायक कमांडेंट, एवं डी कंपनी एसएसबी कजरा के सभी बलकर्मियों ने बहुत मेहनत एवं लगन से सभी आए हुए अतिथियों, स्थानीय गणमान्यों, मीडिया कर्मियों एवं छात्र -छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया।