*पूर्व विधायक फुलैना सिंह व बड़हिया नगर परिषद सभापति डेजी कुमारी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया उद्घाटन*
*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!सिख समाज के धर्म गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन लखीसराय के पूर्व विधायक फुलैना सिंह तथा बड़हिया नगर परिषद की सभापति डेजी कुमारी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया! इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया!मैच लखीसराय और शेखपुरा जिला के टीमों बीच खेला गया! टॉस जीतने के बाद लखीसराय की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया! खेल के शुरुआत से हीं दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया,जिस मैदान में मौजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर था! उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व विधायक फूलै ना सिंह ने खेल के प्रति रुचि बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया! इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है,बल्कि यह युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकता भी है! 20-20 क्रिकेट मैच में लखीसराय ने शेखपुरा को 7 विकेट से हराया!बैटिंग करने उतरी शेखपुरा टीम ने 20 ओवर खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर कुल 133 रन बनाए l शेखपुरा की ओर से बैटिंग में शुभम 21 गोपाल 34 रन उत्पल 20 निखिल 22 रन बनाया l जबकि बोलिंग में लखीसराय की तरफ से रवि भारद्वाज एक और सुरेंद्र सूर्या ने एक एवं अन्य बॉलर ने एक-एक विकेट लिया l लक्ष्य की पीछा करने उतरी लखीसराय टीम ने 4 गेंद शेष रखते हुए 135 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया l बल्लेबाजी में लखीसराय की ओर से मोo तौफीक 57 सचिन 28 मुकुल 13 मयंक मेहता 15 रन बनाये l बोलिंग में शेखपुरा की ओर से शेखर उर्फ टोनी 1 गोपाल 1 दीपक 1 विकेट लिया! ज्ञात हो की टूर्नामेंट का आयोजन जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी सुरेंद्र सूर्या के देखरेख में किया गया!