समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्वस्थ रहने के लिए करे योग , रहे निरोग,प्रतिदिन दो घंटे योग करने से मन , मस्तिष्क स्वस्थ और प्रसन्न रहता है।
उक्त बातें आज गुरुवार को राजेश्वरी बालिका इंटर कालेज हरहुआ में आयोजित समर कैंप में विद्यालय प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने योग में शामिल छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
इस अवसर पर योग कार्यक्रम में पर्वत मुद्रा, योद्धा मुद्रा, त्रिभुज मुद्रा, पेड़ मुद्रा सहित कई योग कार्यक्रम किए कराए गए,साथ ही कार्यक्रम में बॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन, कबड्डी जैसे खेल प्रशिक्षित अध्यापकों ने कराए।
आज के इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने विविध प्रकार के नृत्य कार्यकम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में प्रेमा सिंह, संतोष विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार, स्नेहलता पांडेय, निशा उपाध्याय, विनोद पांडेय, आशा यादव, अशोक सिंह सहित सभी अध्यापक/ अध्यापिका शामिल रहे।
डॉ0 सर्वदेव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।