किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर हर्ष
समाज जागरण
बलिया : आल इण्डिया कराटे एंड किक बाक्सिंग चैंपियन के आयोजन कुरूक्षेत्र में 25 किग्रा भार मे क्षेत्र के ढ़ेकवारी के आयुष पान्डेय पुत्र जितेन्द्र को प्रथम स्थान आने व मेडल पाने पर क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है।
इस प्रतियोगिता मे मणिपुर, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के दस वर्ष व 25 किग्रा भार के लगभग दो सौ बच्चो ने किक बाक्सिंग मे भाग लिया था। बच्चे के प्रथम स्थान आने व गोल्ड मेडल जीतने पर गांव व क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है। इस मौके पर सुनीता देवी, रामनक्षत्र पान्डेय, रामविलास राजभर व रामअधीन पान्डेय आदि उपस्थित रहे।