“हर घर स्वास्थ्य, हर व्यक्ति स्वस्थ”: किशनगंज में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हलीम चौक में सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन, 120 मरीजों ने लिया लाभ

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
26 दिसंबर। शहरी क्षेत्रों में वंचित समुदायों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए किशनगंज में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) के तहत विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। हलीम चौक पर आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल राज के दिशा निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने किया। शिविर में 120 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”
गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच और परिवार नियोजन का जागरूकता अभियान

शिविर में चार गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (ANC) की गई और उन्हें कैल्शियम की गोलियां दी गईं। साथ ही, परिवार नियोजन के साधनों जैसे माला एन, छाया गोली, और निरोध की प्रदर्शनी और वितरण किया गया। इच्छुक दंपतियों को इन साधनों के महत्व और उपयोग की जानकारी दी गई।
संचारी और गैर-संचारी रोगों पर फोकस

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि शिविर में संचारी और गैर-संचारी रोगों की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। टीबी, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, मानसिक स्वास्थ्य, और अन्य बीमारियों की जांच के साथ-साथ मरीजों को परामर्श दिया गया। इसके अलावा, कालाजार, चिकनगुनिया, और डेंगू जैसे वेक्टर जनित रोगों पर जागरूकता फैलाई गई।
माइक्रो प्लान के तहत 4 इलाकों में शिविर का आयोजन

डीडीए सुमन सिन्हा ने बताया कि यह शिविर माइक्रो प्लान के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।
27 दिसंबर को मोतीबाग स्कूल।
28 दिसंबर को विलायतीबरी।
29 दिसंबर को माछमारा।

शिविरों की जानकारी स्थानीय लोगों तक पहुंचाने के लिए आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया।
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास

जिलाधिकारी विशाल राज ने शिविर के दौरान कहा, “इस पहल का उद्देश्य उन वंचित लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, जो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से अनजान हैं। हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि सरकारी संस्थानों में इलाज और दवाएं पूरी तरह मुफ्त हैं।” उन्होंने स्वास्थ्य के महत्व पर भी जोर दिया और लोगों को नियमित टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
शिविर को सफल बनाने में एएनएम और आशा का अहम योगदान

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाज़िम ने बताया कि शिविर में अधिकाधिक लोगों को शामिल करने के लिए क्षेत्र की एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी और शिविर में आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि शिविर में सभी मरीजों को सुविधाजनक सेवा मिले।
स्वास्थ्य सेवा का हर कोना तक विस्तार

शहरी स्वास्थ्य सलाहकार सुमन सिन्हा ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर किशनगंज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का एक ऐसा प्रयास है, जो “हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है। शिविर ने न केवल लोगों को जांच और दवाओं का लाभ पहुंचाया, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता भी फैलाई। वंचित समुदायों तक पहुंचने की यह पहल जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Leave a Reply