हसपुरा प्रखंड़ के पीरू में गणेश भग्वान श्रद्धांलुओं को दे रहें हैं लड्डू।



दैनिक समाज जागरण, सत्यदेव सिंह संवाददात्ता हसपुरा प्रखंड़

औरंगाबाद( बिहार) 26 अक्टूबर 2022:- मंदिर में गणेश भगवान दुध पी रहें हैं ,पहले सुनने में आता था, लेकिन आज तो पीरू गांव में लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से बनाए गए गणेश भग्वान की प्रतिमा श्रद्धांलुओं को लड्डू प्रसाद स्वरूप दे रहे हैं। जिसकी चर्चा जोरों पर है। जो भी श्रद्धालु गणेश भग्वान का दर्शन करने पहुंचे रहें हैं लडु के लिए कतार में खड़ा होकर अपनी बारी की इंतजार कर रहे हैं। यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग इस तरह की कलाकारी के लिए गांव के भैरोनाथ सिंह को बेहतर पहल बता रहे हैं। गणेश भग्वान अपनी सुंढ़ से भक्तों को लडु प्रसाद स्वरूप दे रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि ऐसे आयोजन से लोगों में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है।