उमरिया । प्रदेश सरकार व्दारा विभिन्न योजनाओं का संचालन करके अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से ग्रामीण जनों में प्रसन्नता एवं सरकार के प्रति आभार का वातावरण है ।
ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम खैरा निवासी अशोक यादव ने बताया कि पहले मकान की स्थिति अच्छी नही थी।प्रत्येक वर्ष बरसात के पहले घर की मरम्मत करानी पड़ती थी, जिससे आधा पैसा मरम्मत में ही चला जाता था। पक्के आवास के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन किया जिसके बाद किश्त मिलने पर अब मेरा भी पक्का् आवास बन गया है । जिससे अब बरसात के दिनो में होने वाली परेशानियों से निजात मिल गई है । उन्होने बताया कि इसी तरह तरह मेरा आयुष्मान कार्ड बना हुआ है जिसमें माध्यम से पांच लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है । इसी प्रकार राशन की दुकान से राशन भी प्राप्त हो रहा है ।
उनका कहना है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलने से अब किसी भी प्रकार की कठिनाई नही हो रही है। उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।